बुजुर्ग ने मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर दी अपनी जान, वजह जानकर चौक जायेंगे आप

नई दिल्ली: रमेश नगर मेट्रो स्टेशन पर बुधवार की सुबह एक बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। सारा दिन प्रयास के बाद देर शाम उनकी शिनाख्त सीताराम अरोड़ा (77) के रूप में हुई। पुलिस को उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती जांच के बाद पता चला है कि सीताराम बीपी और मधुमेह की बीमारी से पीड़ित थे। पुलिस आशंका जता रही है कि इससे परेशान होकर ही उन्होंने आत्महत्या की है।
मेट्रो पुलिस उपायुक्त मोहम्मद अली ने बताया कि बुधवार सुबह 11:57 बजे पुलिस को सूचना मिली कि रमेश नगर मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर एक बुजुर्ग ट्रेन के आगे कूद गया है। गंभीर हालत उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को उनके पास से पहचान का कोई कागज नहीं मिला।

आसपास के थानों में छानबीन के बाद देर शाम उनकी शिनाख्त हुई। वह 11/7 डबल स्टोरी रमेश नगर में पत्नी और चार बेटों के साथ रहते थे। बुधवार सुबह गुरुद्वारे जाने की बात कहकर वह घर से निकले थे। दोपहर बाद तक नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी तो उनके सुसाइड करने का पता चला।