देवरिया में होगा 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
देवरिया की सदर विधानसभा सीट के लिये तीन नवंबर को होंगे मतदान

देवरिया: उत्तर प्रदेश में देवरिया की सदर विधानसभा सीट के लिये तीन नवंबर को तीन लाख 36 हजार पांच सौ 65 मतदाता 14 प्रत्याशियों के भाग्य के भाग्य का फैसला करेंगे। सदर सीट के लिये मंगलवार को मतदान होगा। इसके लिये 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
मतदान का समय
चुनाव में तीन लाख 36 हजार 5 सौ 65 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान सुबह सात बजे से साम छह बजे तक सम्पन्न होगा। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए राजकीय इंटर कालेज से मतदान पार्टियां रवाना किया गया है।
सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम
मतदान सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये गये है। हर बूथ पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है। मतदान कार्य में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
49 बूथों की वेब कास्टिंग
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अमित किशोर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र को आठ जोन और 48 सेक्टर में बांटा गया है। 33 माइक्रो आब्जर्वर एवं 15 स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी लगाये गये है। 49 बूथों की वेब कास्टिंग होगी, जिसके माध्यम से निर्वाचन आयोग की भी नजर चुनाव प्रक्रिया पर रहेगी। 61 बूथो की वीडियोग्राफी करायी जायेगी। मतदान के लिये 184 मतदान केन्द्र तथा 487 मतदेय स्थल बनाये गये है।
सुरक्षा के व्यापक प्रबंध
मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। इसके लिये तीन कम्पनी सीएपीएफ, तीन कम्पनी पीएसी, 27 निरीक्षक, 289 उप निरीक्षक, 206 हेड कांस्टेबूल,1345 कान्स्टेबूल, 1300 आक्जिलरी फोर्स तैनात रहेगी। इसके अलावे अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी भी शान्ति व्यवस्था के लिये भ्रमणशील रहेंगे।
कोविड-19 के प्राविधानों का पालन
जिला निर्वाचन अधिकारी अमित किशोर कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में पूरी तरह से कोविड-19 के प्राविधानों का पूर्णतः अनुपालन भी सुनिश्चित कराया जायेगा। मतदाताओं को सैनिटाइजर, फेस मास्क व हैण्ड ग्लब्स उपलब्ध कराया जायेगा एवं मतदेय स्थलों/केन्द्रो पर कोविड-19 के तहत आवश्यक सभी सामानों हैण्डवाश, सैनिटाइजर, फेस मास्क हैण्ड मास्क, फेस शील्ड की उपलब्धता रहेगी। मतदाता समेत सभी को शारीरिक दूरी का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़े:उत्तराखंड में शिक्षकों का फर्जीवाड़ा, सरकार ने हाईकोर्ट से मांगा समय
यह भी पढ़े:मथुरा के एक मंदिर में नमाज पढ़ने पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज