पति से झगड़े के बाद पत्नी ने उठाया दर्दनाक कदम

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के एक गांव में पति से विवाद के बाद महिला ने अपने दो बच्चों संग जहर खाकर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक, जिले के हरेटी गांव निवासी महिला की नाक की कील खो गई थी। इसी बात को लेकर शनिवार देर रात पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद महिला ने गुस्से में बच्चों को दूध में मिलाकर जहर दे दिया और खुद भी जहर खा लिया। देर रात तीनों की हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।