शख्स कर रहा था अपना काम,अचानक पीछे से आया हाथी का बच्चा मारा सूंड फिर हुआ ये….

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक बहुत शानदार वीडियो वायरल हो रहा है, जो हर किसी खूब पसंद आ रहा है. हाथी के बच्चे ने एक शख्स के साथ मस्ती की, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है. इस वीडियो को राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने शेयर किया है. डेली मेल की खबर के अनुसार, ये वीडियो पिछले साल थाईलैंड के चियांग माई के मा-सा एलिफेंट कैंप में फिल्माया गया था?आदिवासी बच्चे ने पंजाबी गाने पर किया ऐसा जबरदस्त डांस, गुरु रंधावा बोले- ‘जल्द मिलूंगा इससे…’ देखें Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि खुनसुक नाम का एक वर्षीय हाथी का बच्चा बाड़े में खड़ा है, जो पेंट कर रहे कीपर डैन डेंग को सूंड मारकर बुलाने की कोशिश करता है. लेकिन वो नजरअंदाज कर देता है. खुनसुक फिर सूंड मारता है और डैन बच्चे के पास आता है और उसके साथ खेलने लगता है.
पीएम इमरान खान को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन तो नर्स दिखने लगीं उन्हें ‘हूर’, देखें Viral Video