पुराने लखनऊ में निकला बारावफात का जुलूस

लखनऊ। सुन्नी समुदाय द्वारा 12 वीं रवि उल अव्वल बारावफात का त्यौहार गुरुवार को मनाया गया। इस अवसर पर अमीनाबाद स्थित झण्डेवाला पार्क से सुबह मदहेशहाबा का जुलूस निकाला गया। जुलूस जो झण्डेवाला पार्क से मौलवीगंज, रकाबगंज, नादान महल रोड, यहियागंज तिराहा, नक्खास तिराहा से बाएं मुड़कर टूडिय़ागंज तिराहा से बाजारखाला थाना के सामने से होकर लाल माधव, हैदरगंज तिराहा से बाएं मुड़कर ऐशबाग ईदगाह में समाप्त हुआ।
एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया पैगंबरे इस्लाम हजर मुहममद मुस्तफा सल्लाहो आलेही की योमे पैदाइश के मौके पर गुरूवार सुबह अमीनाबाद स्थित झंडेवाले पार्क से जुलूृस शुरू हुआ। जुलूस के मद्देनजर पुराने लखनऊ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह कंट्रोल रूम बनाये गए थे। जुलूस मार्ग पर बड़ी संख्या में अधिकारियों की मुस्तैदी दिखी। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों पर खास नजर रखी गई।