सात जन्मों का रिश्ता एक ‘ब्रेकर तोड़ सकता है, इस तरह आईपीएस ने सुनाई ये बात

नई दिल्ली: शादी के सात जन्म का रिश्ता क्या स्पीड ब्रेकर तोड़ सकता है, यह सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लिखी गई, एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की पोस्ट है. इस सवाल के पीछे एक रोचक घटना है जिसमें स्पीड ब्रेकर के कारण पति पत्नी के बिछुड़ने का किस्सा है. यह घटना जितनी रोचक है उसे बयां भी उसी रोचकता के साथ किया गया है|उत्तर प्रदेश में बाइक पर जा रहे एक व्यक्ति के पीछे बैठी उसकी पत्नी स्पीड ब्रेकर पर गाड़ी के उछलने पर गिर गई और उसे पता ही नहीं चला. बाइक चालक अपनी धुन में वाहन दौड़ाता चला गया. किस्मत से पुलिस पेट्रोलिंग वाहन में जा रहे पुलिस कर्मियों ने उसकी पत्नी को देखा और उसकी मदद की. इस घटना को यूपी के आईजी पुलिस नवनीत सेकरा ने अपने फेसबुक पेज पर बहुत रोचक कमेंट और फोटो के साथ शेयर किया है|
नवनीत सेकरा ने फेसबुक पेज पर लिखा है कि ‘ब्रेकर ने प्रयास तो किया लेकिन @up100 बीच में कूद पड़ी, आते ही जोड़ दिया. हुआ ये था कि ये औरैया में अपने पति के साथ बाइक पर जा रहीं थीं. ब्रेकर पर ये उछलकर गिर गईं. पति देव को इसका आभास तक नहीं हुआ. पीछे पीआरवी आ रही थी तो उन्हें घटना बताई,फिर पीआरवी ने करीब पांच किलोमीटर पीछा करके उन्हें रोका, तब पत्नी को सुपुर्द किया. पति जी उम्मीद है आज आपको खाना मिल ही जाएगा. अगर खाना मिल जाए तो UP-100 को एक बार धन्यवाद कह दीजिएगा|
गड्ढे में गिरने से पत्नी की मौत, पुलिस ने पति को बनाया आरोपी