Trending
बस में लगी आग महिला की हुई मौके पर मौत

गुजरात| सूरत में एक बस में आग लगने से दर्द नाक हादसा हुआ है और एक महिला की उसमे जलकर मौत हो है। वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति के बुरी तरह से आहत होने की खबर सुनाई दे रही है।
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना शहर के वराछा इलाके की है। बस में तकरीबन 15 यात्री सवार थे। आग में झुलसकर महज एक महिला की मौत हुई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।