पानी की टंकी पर चढ़ीं एम्स से निष्कासित महिलाकर्मी, कूद जाने की दी धमकी जानिए क्यों..

उत्तराखंड: देहरादून में एम्स में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के द्वारा लगातार नौकरियों से निकाले के कारण आज सुबह दो युवतियां रेलवे स्टेशन स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गईं।
टंकी पर चढ़ी कंचन और मनीषा ने ऊपर से ही पुलिस के नाम एक पत्र भिजवाया। जिसमें लिखा है कि अगर कोई भी टंकी पर चढ़ने की कोशिश करेगा तो वह कूद जाएंगी। जिसके जिम्मेदार एम्स प्रशासन और निदेशक प्रोफेसर रविकांत होंगे।

वहीं इन दो महिला कर्मचारियों के समर्थन में डेढ़ दर्जन से अधिक युवतियां टंकी की सीढ़ियों पर बैठी हैं।कंचन कुमारी 29 वर्ष निवासी आवास विकास कॉलोनी, मनीषा वर्मा 28 वर्ष टंकी पर चढ़ी हैं।उनके समर्थन में राधा राणा, मोनिका, प्रतिभा, साधना, ममता, शिवानी, सरिता, पूजा, सुमन वर्मा, शोभा चौहान, लक्ष्मी नेगी, राजबाला, अनिता भण्डारी, सरवेशरी, प्रतिभा टंकी की सीढ़ियों पर बैठी हैं।वहीं ऋषिकेश व राजमार्ग पर एम्स के विरुद्ध आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का धरना आज 62वें दिन भी जारी रहा। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।