ये एक्ट्रेस समुद्र तट पर मस्ती करती हुई आईं नजर

मिकोनोस। ‘द वैंपायर डायरीज’ स्टार नीना दोब्रेव ग्रीस आइसलैंड मिकोनोस में समुद्र तट पर छुट्टियों का आनद ले रही है। वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, नीना रविवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ समुद्र तट पर नजर आईं।
इस दौरान नीना ने पोल्का डोट स्विमिंग सूट पहना हुआ था। नीना ने सैंडल्स पहने हुए थे और सनग्लासेस पहने हुए थे।