ये हैं वो टॉप 6 बॉलीवुड सेलेब्रिटी, जिनके घर का बिजली का बिल जानकर आपको भी लग जाएगा करेंट

मुंबई: मायानगरी मुंबई को भारत की आर्थिक राजधानी कहा जाता है। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं के बड़े-बड़े बंगलों से सजा मुंबई पूरे देश की जनता को आकर्षित करता है। रात के अंधेरी में जगमगाती मुंबई की बड़ी-बड़ी इमारतें भले ही कुछ देर लोगों का ध्यान खींचती हों, लेकिन अभिनेताओं के बंगले दिन हो या रात हर समय जनता का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इन स्टार्स के बंगलों पर आने वाली बिजली का बिल कितना होगा? आप सोच रहे होंगे 5 हजार या 10 हजार या 20 हजार। लेकिन सच जानकर आप हैरान रह जाएंगे। तो चलिए आपको इन अभिनेताओं के घर का मासिक बिजली बिल आपको बताते हैं।
ये हैं वो टॉप 5 सेलिब्रिटी लिस्ट-
1-शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खाने बिजली के बिल के मामले में भी किंग है। उनके घर मन्नत का हर महीने का बिजली बिल करीब 43 लाख रुपये हैं। मन्नत का इंटीरियर मुंबई के सबसे खूबसूरत डिजायनों में से एक होने के कारण शाहरुख को इतनी बड़ी रकम सिर्फ बिजली के मामले में चुकानी पड़ती है।
2-सैफ अली खान
पटौदी खानदान के छोटे नवाब यानी सैफ अली खान के एक माह के बिजली के बिल को जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। छोटे पटौदी केवल अपने केबिन का ही बिल हर महीने 30 लाख रुपए चुकाते हैं।
3-सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान भी बिजली के मंहगे बिल चुकाने में किसी से पीछे नहीं हैं। सलमान अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट के मासिक बिजली बिल करीब 23 लाख रुपए चुकाते हैं।
4-अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड की शहंशाह अमिताभ बच्चन अपने जुहू स्थित बंगले में पूरी फैमिली के साथ रहते हैं और वह बंगले का हर माह आने वाला करीब 22 लाख रुपए बिजली का बिल अदा करते हैं।
5-आमिर खान
अब जब बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स की बात हो तो मिस्टर परफेक्टनिस्ट यानी आमिर खान भी पीछे नहीं रहने वाले। वह भी बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट का 22 लाख रुपए मासिक बिजली का बिल जमा करते हैं।
6-दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की मस्तानी यानी दीपिका पादुकोण अपने मुंबई स्थित घर का 13 लाख रुपये प्रति माह बिजली का बिल चुकाती हैं।