देश के इन उद्योगपतियों ने WhatsApp को बोला Bye, इस ऐप को किया Hii

नई दिल्ली: अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विवादों में घिरे WhatsApp की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। डेटा लीक होने के डर से देश के कई दिग्गज उद्योगपतियों ने WhatsApp को बाय बोल दिया है और इसकी जगह पर चर्चित ऐप Signal पर भरोसा जताते हुए इसपर स्विच कर गए हैं। इनके अलावा तमाम लोग नई प्राइवेसी आने के बाद WhatsApp को अनस्टॉल कर दिया है।
इन लोगों ने WhatsApp को बोला बाय
लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp की नई प्राइवेसी के कारण लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। देश की कई कंपनियों और उद्योगपतियों ने WhatsAPP को अनस्टॉल कर दिया है। जिसमें महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, जिंदल स्टील एंड पावर कंपनी की अगुवाई करने वाले नवीन जिंदल, टाटा ग्रुप के चेयमैन एन चन्द्रशेखरन और Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने WhatsApp को बाय बोल Signal पर स्विच कर गए हैं। इनके साथ इन्ही ग्रुप के कई अधिकारियों ने भी Signal इंस्टॉल कर लिया है।
Have installed Signal messaging. Maybe soon there will be a #signalwonderbox
— anand mahindra (@anandmahindra) January 10, 2021
मस्क बने WhatsApp का काल
Use Signal
— Elon Musk (@elonmusk) January 7, 2021
टेस्ला के CEO एलन मस्क WhatsAPP के लिए काल बन गए हैं। एलन मस्क ने ट्वीटर पर Signal के यूज करने को लेकर ट्वीट क्या किया कि देखते ही देखते Signal बुलंदियों पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी पर गरजीं प्रियंका, उनके गृह जनपद को लेकर बोलीं ये बड़ी बात