इन सिंगर्स को मिला ‘यूरोप म्युज़िक अवार्ड्स’ में बेस्ट इंडियन एक्ट के लिए नॉमिनेशन

मुंबई: इस बार यूरोप म्युज़िक अवार्ड्स के लिए पहली बार मशहूर गायक अरमान मलिक को नोमिनेट किया गया है। दरअसल इस समय में पिछली बार बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने कंट्रोल से अपना डेब्यू किया था। जिसके बाद इनको अपने पहले गाने ‘कंट्रोल’ के लिए इस मशहूर अवार्ड शो के लिए नोमिनेट किया गया है।

आपको बता दें की अरमान मलिक के इस गाने को अभी तक 35 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इससे पहले वो नैना, ठहर जा, घर से निकलते ही और चले आना जैसे कई गाने बॉलीवुड इंडस्ट्री में गा चुके है। इसके अलावा मशहूर रैपर डिवाइन को ‘चल बोम्बे’ के लिए नोमिनेट किया गया है जिसे 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुका है।
उन्होंने फिल्म गुल्ली बॉय में अपने गाने गाये है। जबकि सीरी को ‘माई जैम’, प्रभा दीप को ‘चित्ता’ और काम बाहरी को मोहब्बत के लिए नॉमिनेट किया गया है। ये अवार्ड शो 9 नवंबर को वीएच 1 चैनल और वोट सीलेक्ट पर दिखाया जाएगा।
इसे भी पढ़े: जानिए शाहरुख खान और गौरी खान के दिलचस्प कहानी के बारे में, ऐसे हुई थी शुरुआत