इन दो स्कूली बच्चों ने चलते-चलते दिखाई ऐसी करतब, केंद्रीय मंत्री भी हो गए फैन

स्कूल के दिनों में बच्चे कुछ न कुछ शारीरिक गतिविधियों में शामिल रहते हैं, चाहें वो क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी या बैडमिंटन खेलना हो या फिर कोई अन्य खेल। कई बच्चे खेल में अपना करियर बनाते हैं और देश का नाम रोशन करते हैं। इन दो स्कूली बच्चों ने चलते चलते कुछ ऐसा किया, जिसकी सोशल मीडिया में काफी तारीफ हो रही है। आम जन ही नहीं, केंद्रीय मंत्री तक उनकी प्रतिभा की तारीफ कर चुके हैं।
दरअसल ये दोनों बच्चे सड़क पर चल रहे हैं, तभी लड़की अपने साथ चल रहे लड़के के पीठ पर हाथ से थपकी देती है। तभी वह लड़का दौड़ना शुरू करता है और हवा में अपने शरीर को उछालकर कलाबाजी करते हुए सीधा खड़ा हो जाता है।
These kids are raw talents. Will get them connected to a gymnastic academy if someone brings them to me. https://t.co/Nj5CWuT1KG
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 26, 2019
इसके तुरंत बाद ही वह लड़की भी दौड़ना शुरू करती है और अपने शरीर को हवा में उछाल देती है और दो बार कलाबाजी करते हुए जमीन पर सीधी खड़ी हो जाती है। वहां मौजूद एक शख्स अपने कैमरे में इन दोनों बच्चों की कलाबाजी का वीडिया बना लेता है।
25 अगस्त को ट्विटर पर शेयर किया गया 15 सेकेंड का यह वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो को अब तक 25 हजार से अधिक लोग पसंद कर चुके हैं तो 2 लाख 38 हजार से अधिक लोग इसे देख चुके हैं।
इस वीडियो को केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी पसंद किया है और शेयर किया है। उन्होंने इन दो बच्चों की प्रतिभा की सराहना की है। साथ ही अपील की है कि यदि कोई इन दोनों बच्चों को उनके पास पहुंचा दे तो वे उन दोनों को जिम्नास्टिक एकेडमी में प्रशिक्षण के लिए भेज देंगे।
सोशल मीडिया पर लोगों ने दोनों बच्चों की प्रतिभा की सराहना की है, साथ ही खेल मंत्री रिजिजू की पहल की भी प्रशंसा की है।