‘चमन बहार’ का ये एक्टर महाभारत में निभा चुका है दुर्योधन के बचपन का रोल

हाल ही में नेटफ्लिक्स पर फिल्म ‘चमन बहार’ रिलीज हुई. इसमें जितेंद्र कुमार लीड रोल में थे. उनके अलावा फिल्म में कई और छोटे छोटे अहम किरदार भी नजर आए. इन्हीं में एक किरदार था शिलादित्य तिवारी उर्फ शीलू का.

फिल्म में इस किरदार को ज्यादा स्पेस नहीं मिला है पर फिर भी शीलू लोगों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहे. दरअसल, शीलू के किरदार को निभाने वाले एक्टर आलम खान पहले महाभारत में दुर्योधन के बचपन का किरदार निभा चुके हैं. सिद्धार्थ कुमार तिवारी के सीरियल महाभारत में आलम खान ने दुर्योधन के बचपन के किरदार में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी. आलम ने कैरेक्टर के अनुकूल अहंकारी और गुस्सैल इमोशंस के साथ दुर्योधन का किरदार बखूबी निभाया था.
आपको बता दें की इस शो ने उन्हें काफी पॉपुलैरिटी दिलाई थी. हालांकि वे इसमें ज्यादा समय तक नहीं थे पर उनकी एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया. अब चमन बहार में वे दोबारा दबंगई करते नजर आए है.