दो फिल्मों के बाद गायब हो गया ये एक्टर, ‘रमैया वस्तावैया’ से बॉलीवुड पर छाया था

गिरीश कुमार का जन्म 30 जनवरी 1989 को मुंबई में हुआ था। इनके पिता कुमार एस तौरानी टिप्स एंटरटेनमेंट कंपनी के डायरेक्टर हैं, जो कई फिल्मों को निर्माता भी हैं। गिरीश ने अपने पिता की फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ से बॉलीवुड में कदम रखा। उनके अपोजिट थीं श्रुति हासन। साल 2013 को रिलीज हुई इस फिल्म को खास सफलता नहीं मिली।

खासकर फिल्म क्रिटिक्स को ये पसंद नहीं आई। ये तो गिरीश की पहली कोशिश थी। दूसरी कोशिश उन्होंने साल 2016 में फिल्म ‘लवशुदा’ के साथ की। इस फिल्म को पहले से ज्यादा बुरा रिस्पांस मिला|

गिरीश का करियर इन दो फिल्मों तक ही सिमट कर रह गया। कई बार खबरें आती रहीं कि वो एक बार फिर वापसी करेंगे, लेकिन अभी तक इनकी कोई औपचारिक जानकारी नहीं मिली। फिलहाल गिरीश टिप्स कंपनी में ही मैनेजर हैं।

मुंबई की हवा की रुख समझना आसान थोड़ी है। जो इसके साथ नहीं बहता वो उड़कर कहीं और चला जाता है। इस मायानगरी में रोज हजारों सपने सितारा बनने पहुंचते हैं लेकिन इनमें से किसी एक की ही किस्मत में चमकना लिखा होता। फर्क नहीं पड़ता कि आपके ऊपर हाथ किसका है।

गुमनाम चेहरों किताब तो पलट कर तो देखिए आपको एक तस्वीर गिरीश कुमार की भी मिलेगी। ये नाम तो अब शायद आपकी याददाश्त से कब का उतर गया होगा।

लेकिन जैसे ही आपसे कहा जाए कि वो फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ वाला एक्टर, जो पहली ही फिल्म से लोगों की नजरों में चढ़ गया था, आप कहेंगे कि याद है उसका चेहरा… लेकिन कहां है वो इन दिनों। तो जवाब है, यहीं। बस आज जन्मदिन पर एक बार फिर से याद आए हैं गिरीश कुमार।