वाल स्ट्रीट में आये इस उछाल से tech सेक्टर को हुआ है तगड़ा मुनाफा

कैलिफ़ोर्निया : टेक्नोलॉजी सेक्टर और छोटी कंपनीज में आए उछाल से गुरुवार को शेयर्स में तेज़ी देखी गई। घडी में दस बजने तक S&P 500 0.8% तक बढ़ा और अपने इतिहास में पहली बार 4,000 अंक के स्तर को पार कर गया। इसी के साथ-साथ डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.2% और tech बेस्ड नैस्डैक कम्पोजिट के शेयर्स में 1.7%तक की उछाल देखी गई। वहीँ छोटी कंपनियों के रसेल 2000 सूचकांक इंडेक्स में 1.2% की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें : Xiaomi Mi 11 Ultra 23 अप्रैल को होने वाला है लांच , स्पेसिफिकेशन्स पर एक नज़र
बांड यील्ड से tech स्टॉक्स के बढे हैं दाम
जहाँ हाल में बांड यील्ड में आई गिरावट से टेक्नोलॉजी स्टॉक्स काफी मुनाफे में रहे । वहीँ दूसरी तरफ U.S ट्रेज़री में 1.69% की गिरावट देखी गई। आपकी जानकारी के लिए बता की हाई बॉन्ड यील्ड स्टॉक को तुलनात्मक रूप से अधिक महंगा बनाते हैं, और इसी वजह से अब tech बेस्ड स्टॉक सबसे महंगे हैं। और इसका नतीजा आपके सामने है। Apple 1% बढ़ा, टेस्ला 2.5% चढ़ गया, और Microsoft और Facebook में 2% का इज़ाफ़ा देखा गया।
यह भी पढ़ें : aviation फ्यूल में आई इस गिरावट का क्या होगा आपकी रसोई पर असर ?