‘The Kapil Sharma Show’ के इस कॉमेडियन ने रचाई गुपचुप सगाई, इस महीने है शादी देखें Pre Wedding Photoshoot
The Kapil Sharma Show की कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और दूसरे मशहूर कॉमेडियन संकेत भोंसले (Sanket Bhonsale) इसी महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

नई दिल्ली: कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma) की कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और दूसरे मशहूर कॉमेडियन संकेत भोंसले (Sanket Bhonsale) इसी महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हालांकि, संकेत द्वारा हाल ही में शेयर की गई फोटोज उनकी सगाई की नहीं थी बल्कि प्री वेडिंग शूट की थी।
The Kapil Sharma की सुगंधा मिश्रा
कॉमेडी नाइट्स विद कपल में लोगों का मनोरंजन कर चुकी अदाकारा सुगंधा मिश्रा की शादी का अब फैंस को खूब इंतजार है। सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सुगंध और संकेत एक दूसरे के साथ बेहद रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।
हाल ही में दोनों ने कुछ फोटोज शेयर कीं, जिसमें दोनों काफी करीब नजर आए। फोटोज देखकर कयास लगाए जाने लगा कि दोनों ने सगाई कर ली है, लेकिन सुगंधा ने बताया कि अभी दोनों की सगाई नहीं हुई है और ये फोटोज प्री वेडिंग शूट की हैं।
इंटरव्यू में Sugandha Mishra ने बताया
स्पॉटबॉय में दिए इंटरव्यू में Sugandha Mishra ने खबरों को साफ करते हुए कहा है कि जो फोटोज उन्होंने और संकेत ने शेयर की हैं, वह सगाई की नहीं हैं। जो फोटोज हैं वे प्री-वेडिंग फोटोशूट की हैं। हमें अभी सगाई करनी है।
यह भी पढ़ें
- Tajmahal के शहर में हैं और भी ऐतिहासिक इमारतें, लगातार दूसरी वर्ष बंद है World Heritage Day पर ये स्मारक
- ‘दुनिया के सबसे लंबे नाखूनों’ वाली महिला ने कटवाए नाखून, इतने फ़ीट मापी गई लंबाई
जालंधर, पंजाब में 26 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधेंगे। यहां मेरा घर भी है। मैं जालंधर की ही रहने वाली हूं। सगाई और शादी दोनों ही एक ही दिन होंगी।