इस कंपनी ने लॉन्च किया कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स वाला स्मार्टफोन

नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Redmi अपने यूजर्स को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक नए मॉडल के स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। कंपनी अब बेहतरीन फीचर्स वाला स्मार्टफोन Redmi 9 Power लॉन्च कर रही है। जो कई दमदार फीचर्स ले लैश है। तो आइये इसके स्पेसिफिकेशन और इसकी कीमत के बारे में जानते हैं।
दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन लॉन्च
इस स्मार्टफोन की सेल आज भारत में आयोजित की जाएगी। यह स्मार्टफोन Xiaomi का लेटेस्ट बजट फोन है और इसे आप Amazon के अलावा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। मार्केट में Redmi 9 Power की टक्कर Samsung Galaxy M11, Vivo Y20 और Oppo A53 जैसे स्मार्टफोन्स से होगी।

कंपनी ने फोन में दिए दमदार फीचर्स
वहीं अगर हम इस स्मार्टपोन के फीचर्स की बात करें, तो Redmi 9 Power क्वाड रियर कैमरा सेटअप और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा इस फोन में स्टीरियो स्पीकर्स और 128 जीबी तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज प्राप्त होती है।
Redmi 9 Power का स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले:- 16.58cm (6.53) FHD+ IPS
- प्रोसेसर:- ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट
- स्टोरेज:- 4GB रैम और 64+128 रोम
- कैमरा:- क्वाड रियर कैमरा सेटअप (48MP प्राइमरी कैमरा + अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस + 2MP मैक्रो शूटर + 2MP डेप्थ सेंसर)
- बैटरी:- 6000 mAH
- कीमत:- 10,999 रुपये
यह भी पढ़ें: अमेज़ॉन को झटका, फ्यूचर-रिलायंस रिटेल सौदे पर नियामक लें फैसला: सुप्रीम कोर्ट