बिग बॉस के इस प्रतिभागी के गाने ‘बैंग बैंग’ का टीजर हुआ जारी

मुंबई। ‘बिग बॉस’ सीजन 11 से लोकप्रिय हुए आकाश ददलानी का कहना है कि उनका म्यूजिक वीडियो ‘बैंग बैंग’ का टीजर जारी हो गया है। ‘ए कैश’ के नाम से भी पहचाने जाने वाले आकाश ने इंस्टाग्राम पर वीडियो का टीजर साझा करते हुए कहा, “बैंग बैंग का पहला लुक जारी। टीजर लॉन्च हो गया है। गाना चार जुलाई को लॉन्च हो रहा है।”
आकाश ने गाने और बिग बॉस के बाद अपनी उपलब्धियों के बारे में कहा, “आज मेरे सभी सपने सच हो रहे हैं। हर बड़ी चीज में समय लगता है और आपको धैर्य से काम लेना पड़ता है। मैं अपना 100 फीसदी देना चाहता हूं, इसलिए इस गाने को रिलीज होने में समय लगा। यह बेहतरीन गाना है।यह गाना चार जुलाई को रिलीज होगा।