Ritesh Deshmukh का यह Video हो रहा है वायरल, देखें पत्नी जेनेलिया की मजेदार कएक्प्रेशंस
जेनेलिया अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी प्यारी-प्यारी फोटोज और वीडियो पोस्ट करते हैं।

नई दिल्ली: आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। बॉलीवुड का क्यूट कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी प्यारी-प्यारी फोटोज और वीडियो पोस्ट करते हैं। यार-दोस्तों के साथ इनकी मस्ती-मजाक के वीडियो तुरंत फैंस के बीच छा जाते हैं।
इन मजेदार वीडियोज को फैंस खूब पसंद करते हैं। हाल में स्टार फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस प्यारे कपल का एक वीडियो शेयर किया है।
हाथों पर किया किस
आपको बता दे कि इस वीडियो में रितेश देशमुख एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के साथ बात करते नजर आ रहे हैं। बातचीत के बीच में वह एक्ट्रेस को गले भी लगाते हैं और उनके हाथों पर किस भी करते हैं। बगल में खड़ी जेनेलिया यह सब देख रही है और बहुत मजेदार एक्प्रेशंस दे रही हैं।
https://www.instagram.com/reel/CMmKuR8HTPU/?utm_source=ig_embed
इस वीडियो के कैप्शन में ‘रिएलिटी चैक’ लिखा है जो अपने आप पूरी कहानी बयां कर देता है। इसमें रितेश, प्रीति जिंटा को देखकर उन्हें ग्रीट कर रहे थे और उनके हाथों को चूम रहे थे। पीछे खड़ी जेनेलिया के एक्सप्रेशंस से लगता है कि उन्हें रितेश का प्रीति से यूं मिलना पसंद नहीं आया था। इस वीडियो में बाद में एक पोर्शन जो़ड़ा गया है। इसके पहले हिस्से में रितेश प्रीति से मिलते दिख रहे हैं, वहीं दूसरे वीडियो में रितेश की घर पर क्लास लग रही है।
मस्ती भरे वीडियो में जेनेलिया रितेश को पीटती दिख रही हैं और गाना बज रहा है- ‘क्या किया, क्या किया, क्या?’ रितेश हाथ जोड़कर बोलते दिख रहे हैं- ‘तेरा नाम लिया, तुझे याद किया।’ यह वीडियो 2019 में हुए एक अवॉर्ड शो का है जो आज भी लोगों को हंसाता है और एहसास करता है कि स्टार्स की जिंदगी भी आम लोगों से कुछ खास अलग नहीं होती।
यह भी पढ़ें: West Bengal: PM मोदी ने कहा, ‘पिछले 10 साल में तृणमूल सरकार ने हर वो काम किया’