एक हजार सितार वादकों के साथ होगा वसन्तोत्सव का आयोजन

कानपुर। यूपी में लगातार बढ़ रही वेलेंटाइन डे की लोकप्रियता के पीछे कंपनियों का षड्यंत्र है, जिसमें भारतीय युवा पूरी तरह फंस गये हैं। इन युवाओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिए आने वाले वैलेंटाइन डे में एक वसन्तोत्सव का बड़ा आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में का मुख्य उद्देश्य वैलेंटाइन डे के बढ़ते प्रभाव को कम है। आरएसएस श्री कृष्ण तुलसी परिवार के साथ मिलकर वसन्तोत्सव का आयोजन करेगा।
बड़ी हस्तियां करेंगी शिरकत
इस उत्सव में एक हजार सितार वादकों के साथ देश की कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। इसमें भाजपा सांसद हेमामालिनी, केंद्रीय मंत्री समृति ईरानी, मोरारी बापू और सतपाल महाराज मौजूद रहेंगे। श्रीकृष्ण तुलसी परिवार के उपाध्यक्ष चन्द्र कुमार गंगवानी ने बताया कि वैलेंटाइन डे भारतीय संस्कृति का दिन नही है। इसलिए युवाओं को अपनी संस्कृति से परिचित कराना आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। वसन्तोत्सव का आयोजन पहली बार हो रहा है। फ़रवरी माह में होने वाले इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया जायेगा।
ये हैं भारत के प्रसिद्ध सितार वादक
1- पंडित रविशंकर
2- उस्ताद लियाकत ख़ाँ
3- शुजात ख़ान
4- पंडित उमा शंकर मिश्रा