पाकिस्तानी हथियारों के साथ मोहाली में तीन गिरफ्तार

मोहाली। मोहाली से आज तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पाकिस्तान में बनी दो एके 47 राइफल्स, 5 पिस्टल्स और कई पाकिस्तानी सिमकार्ड बरामद किए गए हैं। मोहाली के एसएसपी ने इसकी जानकारी दी।
ये भ्ाी पढें- #PathankotAttack : दो मंजिला इमारत में अभी भी छिपे हैं दो आतंकी, ऑपरेशन जारी
पठानकोट में हुए आतंकी हमले के ठीक बाद इन संदिग्धों की गिरफ्तारी ने सुरक्षा एजेंसियों को और भी चौकन्ना कर दिया है। संदिग्धों के पास से पाकिस्तान में बनी दो आटोमेटिक राइफल्स भी मिली हैं। बताया जा रहा है कि ये तीनों हथियारों की तस्करी का काम करते हैं।