नए साल में यूपी हो जाएगा Foreign state

लखनऊ। नए साल के जश्न के लिए 3 लाख सैलानी यूपी आ रहे हैं। एसोचैम के सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन स्टडी में यह खुलासा हुआ है। लखनऊ,आगरा,मथुरा,बनारस हॉट डेस्टीनेशन बने हैं। एसोचैम ने अपनी रिपोर्ट में ख्ुालासा किया है कि विदेशी सैलानियों से अकेले यूपी को 45 से 50 फीसदी कमाई होगी। विदेशी लोग यूपी के खानपान,रहन-सहन,पहनावे के दीवाने हैं। यूपी सरकार का टूरिज्म को बढ़ाने में अहम सहयोग रहा है।
दिल्ली, मुंबई के बाद यूपी सैलानियों की पसंदीदा जगह
दिल्ली, मुंबई, गोवा के बाद अब यूपी भी सैलानियों की पसंदीदा जगह बनता जा रहा है। यही वजह है कि इस बार यूपी में नए साल पर करीब तीन लाख सैलानियों के पहुंचने की उम्मीद है, जबकि पूरे देश में करीब 15 लाख पर्यटकों के आने के संभावना है। ये बात एसोचैम के सोशल डवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा किए गए सर्वे में सामने आई है।
पढ़ें: जहां काटे गए थे मजदूरोें के हाथ, वहीं होगी उनके हक पर बात
टूरिज्म ट्रेडस इन इंडिया पर की स्टडी
एसोचैम ने ईयर एंड टूरिज्म ट्रेंडस इन इंडिया 2015 टॉपिक पर एक स्टडी की है। इसमें बताया गया है कि देश के उत्तरी मध्य और तटीय पट्टी में करीब 15 लाख देशी और विदेशी सैलानियों के नए साल पर छुट्टियां मनाने के लिए आने की संभावना है। इसमें सिर्फ यूपी में ही तीन लाख सैलानियों के आने की उम्मीद है।