फिल्म के प्रमोशन के लिए टाइगर ने किया कुछ ऐसा, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप

देहरादून। इन दिनों फिल्ममेकर करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ सुर्खियों में चल रही है। जिसके बाद फिल्म के सेट पर बनाया गया एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है इस वीडियो का पोस्टर देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे।
बॉलीवुड में अपनी सीधे व्यकितत्व के लिए पहचाने जाने वाले टाइगर श्रॉफ इन दिनों ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। शूटिंग के दौरान उन्होंने एक वीडियो और पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। शेयर की गई इस पोस्ट को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।
इस वीडियो के माध्यम से वह फिल्म का प्रमोशन भी कर रहे हैं। इसमें टाइगर स्टंट करते हुए नज़र आ रहे हैं। जिसे उन्होंने देहरादून के एफआरआई परिसर में शूट करवाया है। यह वीडियो उनकी फिल्म का कोई एक पार्ट लग रहा है।
खबरों की माने तो इन दिनों टाइगर अपनी इस फिल्म के सिलसिले में देहरादून में है। आने वाली 21 अप्रैल देहरादून में वह अपनी शूटिंग खत्म करेंगे। इस फिल्म के कुछ सीन मसूरी में भी शेयर किए गए है।
बता दें, टाइगर की इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार हैं। इस फिल्म में वह मुख्य किरदार के रुप में नज़र आएंगे और इनके साथ अनन्या पांडेय और तारा सुतारिया भी मुख्य भूमिका निभा रही हैँ। बात करें टाइगर की तो वह अपनी हर फिल्म की तरह इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।