टाइगर श्रॉफ ने सेट से शेयर की तस्वीरें, देखकर दंग रह जाएंगे आप

उत्तराखंड। फिल्म की शूटिंग खत्म कर चुके टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपने लुक को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का हाल ही पोस्टर रिलीज किया गया था। इस फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ जी तोड़ मेहनत करते हुए भी नजर आ रहे हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कुछ स्टंट करते नज़र आ रहे हैं।
शेयर किए इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया था। जिसके बाद से उन्होंने सेट से अब कुछ तस्वीरें भी पोस्ट करी हैं। इन तस्वीरों में टाइगर ने अपनी दमदार बॉडी दिखाकर इंटरनेट पर आग लगाकर रख दी है। पिछले कुछ दिनों से वह उत्तराखंड के देहरादून में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग खत्म होते वहां की खूबसूरत वादियों का मज़ा लेते हुए उन्होंने कुछ दमदार और हॉट फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की है।
फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म के साथ ही आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में कदम रखा। लेकिन इस बार इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके फैंस उन्हें देखने के लिए इतने बेताब हुए कि भरी बारिश में ही एफआरआई पहुंच गए।