टाइगर श्रॉफ का ‘कैसनोवा’ (Casanova) आउट, मूव्स देख उड़ेंगे होश
बॉलीवुड के सुपर स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff) का नया गाना 'कैसनोवा' (Casanova) यूट्यूब पर हुआ रिलीज, गाने में जबरदस्त डासिंग मूव्स

मुंबई: मार्शल आर्टिस्ट बॉलीवुड के सुपर स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff) का नया गाना ‘कैसनोवा’ (Casanova) यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। इस गाने में टाइगर श्रॉफ जबरदस्त डांसिग मूव्स करते नजर आ रहें है।
टाइगर का डासिंग मूव्स
‘कैसनोवा’ (Casanova) गाने को खुद अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने गाया है। टाइगर के इस नए गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने में टाइगर श्रॉफ जबरदस्त डासिंग मूव्स के साथ अपने एब्स का भी भरपूर फ्लॉन्ट (Flont) करते दिखाई दे रहे हैं। गाने का Background Music भी काफी Cool है। ‘कैसनोवा’ गाने में टाइगर श्रॉफ काले और सफेद रंग की ड्रेस पहने हुए काफी हॉट लग रहे हैं। जिसकी वजह से वह फैंस के दिलों में छाए हुए है।
यह भी पढ़े: मोबाइल ऐप (App) के माध्यम से लोन देने पर ठगी, आरबीआई ने उठाया यह कदम
अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत साजिद नाडियाडवाला की एक्शन रोमेंटिक फिल्म हीरोपंती (Heropanti) से 2014 में की थी। इस फिल्म के लिए टाइगर को फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यू के लिए चुना गया था। इसके बाद एक बार फिर साजिद नाडियाडवाला ने 2016 में बागी फिल्म का ऑफर दिया। इस फिल्म में इनकी को-स्टार श्रद्धा कपूर है। बागी फिल्म ने 1 बिलियन (US$14.6 मिलियन) कमाए है। टाइगर श्रॉफ ने अपने इस गाने के लिए अपने फैंस को धन्यवाद भी किया है।
Hey guys thanks for all your love. Launching my YouTube channel on the 13th with my new single #Casanova. Click here: https://t.co/W6FaGjDqfw and subscribe! so you guys watch it first exclusively ❤️? pic.twitter.com/Og7FRJtoxg
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) January 11, 2021
यह भी पढ़े: 67 सालों बाद अमेरिका (America) में दी जा रही है मौत की सजा, जानिए किसे और क्यों?