टीकरी बॉर्डर: पहले बैरीकेडिंग फिर मोटी दिवार अब नुकीले कील, जानिए दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था
टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस कढ़ाई कर रही है ताकी फिर से 26 जनवरी जैसे कोई घटना राजधानी में ना हो।

नई दिल्ली: प्रर्दशन कर रहें किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस अलग-अलग तरीकेअपना रही है। टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस कढ़ी व्यवस्था कर रही है ताकि राजधानी में 26 जनवरी जैसे घटना घटित होने से बचाया जा सके।
आपको बता दे कि दिल्ली पुलिस के द्वारा सिंधु बॉर्डर के बाद अब टीकरी बॉर्डर पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
सुरक्षा को लेकर कड़ी इंतजाम
टीकरी बॉर्डर के सड़क पर पुलिस ने पहले से ही आरसीसी की मोटी दिवार बना कर खड़ी की है और कई लेयर की बैरीकेडिंग लगाने का भी काम कर चुकी है।लेकिन अब दिल्ली पुलिस ने सड़क की खुदाई कर के उसमें सरिया और नुकिले किल भी लगावा दिए है ताकि किसानों का एक भी ट्रैक्टर दिल्ली के अंदर नही जा पाए।
गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है। इस बार हिंसा से निपटने के लिए टिकरी बॉर्डर सुरक्षा बल की 15 कंपनियां तैनात है। पुलिस ने कहा है कि इन नुकिले किलों को पार करना इतना आसान नही होगा।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इस खिलाड़ी की वजह से हार्दिक पांड्या का कट सकता है पत्ता