दिल्ली में ऑड-ईवेन फार्मूले की ऑड शुरूआत, ईवेन वाहनों के कटने शुरू हुए चालान

नई दिल्ली। आज दिल्ली की सड़कों पर ऑड नम्बर की गाड़ियां ही नजर आएंगी। दिल्ली में आज से लागू हुआ ऑड-ईवेन फॉर्मूला तो यही कहता है। लेकिन आज पहले ही दिन इस नियम की ऑड शुरूआत हुई। कई लोग अपनी ईवेन नंबर की गाड़ी लेकर भी सड़कों पर उतर आए। इसके बाद इन लोगों का चालान भी काटा गया।
प्रदूषण और जाम की समस्या से निजात पाने के लिए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में यह फॉर्मूला अपनाया है। हालांकि इसे पहले प्रायोगिक तौर पर सिर्फ 15 दिनों के लिए ही लागू किया गया है। यदि इन 15 दिनों में इस योजना से फायदा होता है तो इसे आगे बढ़ाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- #OddEvanFormula: दस मिनट भी नहीं चल सका ट्रायल
आज एक जनवरी है। आज के दिन दिल्ली में ऑड नंबर (1, 3, 5, 7 और 9) के निजी वाहनों को ही चलाने की अनुमति है। शुरूआती घंटों में जो भी वाहन दिल्ली की सड़कों पर दिखाई दे रहे थे वह ऑड नंबर के ही थे। इस बीच पहली जनवरी और अवकाश होने के कारण भीड़ थोड़ी जरूर कम थी।
ये भी पढ़ें- #OddEvenFormula : अब एक दिन में एक बार ही कटेगा चालान
प्रशासन और दिल्ली पुलिस की ओर से इस अवसर पर खास इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पर तैनाती की गई है। नियम तोड़ने वालों पर 2000 रुपए का जुर्माना भी लगेगा। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि सभी को मिलकर इस योजना को सफल बनाना होगा। उन्होंने कहा प्रदूषण के खिलाफ इस तरह की लड़ाई में सभी की सहभागिता अहम रहेगी।