उत्तर प्रदेश में बर्निंगट्रेन बनने से बाल-बाल बची रेलगाड़ी ,दमकल ने आग पर पाया काबू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर एक ट्रेन की बोगी में आग लगने का मामला सामने आया है। यह घटना है उत्तरप्रदेश के जालौन जिले की, जहां एटा रेलवे जंक्शन में खड़ी तीन बोगी वाली शटल पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी में अचानक आग लग गई। रात होने की वजह से आस-पास अफरा तफरी मच गई।
मुसाफिर इधर उधर भागने लगे। गनीमत यह रही की इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एटा जंक्शन के स्टेशन मास्टर पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि बुधवार की रात 8.45 बजे एटा से कोंच को जाने वाली शटल पैसेंजर के इंजन से सटी पहली बोगी में अचानक आग लग गई, जिस वजह से से यात्रोयों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
उन्होने इस बात की पुष्टि की कि इस हादसे में होई हताहत नहीं हुआ है। उन्होनें दमकल कर्मियों का भी शुक्रिया अदा किया औऱ बताया कि दमकल कर्मियों ने ने करीब तीन घंटों की की मशक्कत के बाद आग में काबू पा लिया था। इस मामले में स्टेशन मास्टर ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। मामले की जांच की जा रही है।