फ्रांस में चर्च के अंदर हमला करने वाला ट्यूनीशिआई, गिरफ्त में आने के बाद भी चिल्लाता रहा ‘अल्लाहु-अकबर’
पुलिस अधिकारियों ने नाम का खुलासा नहीं करते हुए कहा कि माना जा रहा है कि गुरुवार की वारदात को हमलावर ने अकेले अंजाम दिया.

पेरिस: फ्रांस के नीस शहर में नोट्रे-डेम बेसिलिका के अंदर गुरुवार को लोगों पर हमला करने वाला ट्यूनीशिया का नागरिक है.
नाइस मेटिन अखबार ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि हमलावर 21 साल का है और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को नीस के एक चर्च में चाकू के हमले में तीन लोग मारे गये. इस पर नीस के मेयर क्रिश्चियन एस्ट्रोसी ने कहा कि अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होने के बावजूद ‘अल्लाहु-अकबर’ चिल्लाता रहा. इसी दिन एक अन्य घटना में फ्रांस के एविग्नन में एक व्यक्ति ने ‘अल्लाहु-अकबर’ बोलते हुये पुलिस अधिकारियों पर चाकू से वार करने की कोशिश की, जो बाद में पुलिस की कार्रवाई में मारा गया.
पुलिस अधिकारियों ने नाम का खुलासा नहीं करते हुए कहा कि माना जा रहा है कि गुरुवार की वारदात को हमलावर ने अकेले अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि इसलिए पुलिस अन्य हमलावरों की खोज नहीं कर रही है.
यह भी पढ़े: CM योगी आदित्यनाथ बोले, ‘किसी कठमुल्ले के फतवों से नहीं, संविधान से चलेगा देश’