TVS Jupiter on Road Price in India 2021: मात्र इतने रुपए में ले सकते हैं टीवीएस जुपिटर, जानिए नए माइलेज और फीचर्स
TVS Jupiter on Road Price in India 2021 TVS Jupiter भारत की TVS मोटर कंपनी द्वारा सितंबर 2013 में लॉन्च किया गया

नई दिल्ली: TVS Jupiter on Road Price in India 2021 TVS Jupiter भारत की TVS मोटर कंपनी द्वारा सितंबर 2013 में लॉन्च किया गया एक वैरोमैटिक स्कूटर है। टीवीएस जुपिटर स्कूटर के लॉन्च से कंपनी ने बाजार के एक हिस्से में प्रवेश किया जिसे मुख्य रूप से महिलाओं को टारगेट करने के लिए जाना जाता है। टीवीएस जुपिटर का लक्ष्य शुरुआत में महिलाओं को टारगेट करते हुए था लेकिन धीरेधीरे ये युवाओं में खूब पसंद किया जाने लगा।
यह भी पढ़ें: Bihar Divas 2021: ‘जय हिंद-जय बिहार ,जुग जुग जिये बिहार’, विशाल साम्राज्यों का गढ़ है यह राज्य
टीवीएस जुपिटर फीचर्स
आज हम आपको टीवीएस जुपिटर की कीमत टीवीएस जुपिटर ( TVS Jupiter ) के माइलेज और इसकी फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।