जाने ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हुआ टेलीप्रॉम्प्टर पीएम…
प्रधानमंत्री मोदी का टेलीप्रॉम्प्टर भाषण के दौरान हुआ बंद तो लोगों ने उड़ा दी खिल्ली

डेस्क। सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व आर्थिक मंच के दावेस एजेंडे पर देश को संबोधित किया। इस संबोधन के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि प्रधानमंत्री के प्रभावी भाषण की कुशलता पर कई सवाल उठ गए।
जाने पीएम के संबोधन के दौरान ऐसा क्या हुआ-
पीएम मोदी जब देश को लाइव संबोधित कर रहे थे तो इस बीच में ही उनका टेलीप्रॉम्प्टर रुक गया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग प्रधानमंत्री की खिल्ली उड़ा रहे हैं। पीएम बोले, कि हम भारतीयों का टेंपरामेंट… हम भारतीयों का टैलेंट..जिस… की इसी बीच उनका टेलीप्रॉम्प्टर बंद हो गया। और पीएम इधर-उधर देखने लगे उनके कार्यक्रम की यह क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं साथ ही ट्विटर पर #टेलीप्रॉम्प्टरपीएम ट्रेंड भी ट्रेंड हो रहा है। इसपर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से लेकर आम जनता तक ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
इन लोगों ने ली पीएम से चुटकी-
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने व्यंग करते हुए लिखा कि इतना झूठ टेलीप्रॉम्प्टर भी नहीं झेल पाया।
वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, “टेलीप्रॉम्प्टर फेल, भाषण ढेर।”
सपा नेता आई पी सिंह ने पीएम मोदी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा – आज पढ़ने वाली मशीन टेलीप्रॉम्प्टर ने धोखा दे दिया फिर साहब पसीना-पसीना हो गए। अगल-बगल झांकने लगे। इसलिए कहा गया है बार-बार नकल मत करो अकल से काम करो। लेकिन साहब है कि मानते नहीं।
इसी के साथ आम जनता ने भी सोशल मीडिया पर पीएम की क्लिप पोस्ट कर चुटकी ली-
WHEN TELEPROMPTER FAILED TO PROMPT MODI ????
EPIC BEZZATI ???#TelepromterPM pic.twitter.com/RZL6De7IEb
— Shafi Khan (@i_am__khan__143) January 17, 2022