सीरिया में दो जगह बम विस्फोट, 16 की मौत

दमिश्क। उत्तरी सीरिया के कुर्दिश शहर में बुधवार को दोहरे बम विस्फोट में 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 अन्य घायल हो गए।
सरकार समर्थित ‘सामा टीवी’ के मुताबिक, सीरिया के अल-हसाका प्रांत के कमिश्ली शहर में दो रेस्तरां में ये विस्फोट हुए।
ब्रिटेन स्थित ‘सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स’ ने बताया कि आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दो आत्मघाती हमलावरों ने ये विस्फोट किए। कमिश्ली और अल-सयाही के पास के दो रेस्तरां में आत्मघाती हमलावरों ने स्वयं को उड़ा दिया।
अल-हसाका के कुर्दिश क्षेत्रों में यह दूसरा विस्फोट है। इससे पहले इस महीने की शुरुआत में भी आईएस ने बम विस्फोट किए थे, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई थी।