भदोही में दो युवकों की ट्रेन से कट कर मौत

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को शिनाख्त के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, अहमदपुर फुलवरिया निवासी खेदई का 25 वर्षीय पुत्र दिनेश घर से लापता था, जिसकी घर वाले तलाश कर ही रहे थे। इस बीच शौच के लिए गए ग्रामीणों ने इंद्रा मिल चौराहा से थोड़ा आगे रेलवे ट्रैक पर क्षतविक्षत शव देखा, देखते-देखते भारी भीड़ जुट गई।
सूचना पर पुलिस भी पहुंची और युवक का शिनाख्त हुआ। पुलिस ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार था।
दूसरी घटना बरमोहनी मोड़ स्टेशन के करीब की है। यहां युवक का शव दो टुकड़ों में कट गया। वह किसी मालगाड़ी की चपेट में आ गया था। उसकी शिनाख्त रामनरायण पाल के 25 वर्षीय पुत्र आशीष पाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।