भारत में लॉन्च हुए Realme के दो नए मॉडल, जाने क्या है स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली: Realme भारत में अपने दो प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रहा है. जानते है इनके बारे में, इन दोनों प्रोडक्ट की लांचिंग नई दिल्ली के एक समारोह में होगी. इन दोनों मॉडल का है. Realme X और Realme 3i Realme X के मिड रेंज स्मार्टफोन है और इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. वहीं Realme 3i एक बजट स्मार्टफोन है. Realme X में पॉप-अप सेल्फी कैमरे होने की वजह से इसमें फुल स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा. यहां जानें तमाम स्पेसिफिकेशन्स:
Realme 3i के 3GB+32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये और 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी रखी गई है. इसकी पहली सेल 23 जुलाई को दोपहर 12 बजे से होगी.
Realme X के 4GB+128 वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. इसकी पहली सेल 24 जुलाई को दोपहर 12 बजे से होगी. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को ग्राहक फ्लिपकार्ट और Realme की वेबसाइट से खरीद पाएंगे.
Realme X के मास्टर लिमिटिड एडिशन की कीमत 19,999 रुपये और Spiderman एडिशन की कीमत 20,999 रूपर रखी गई है.
Realme X के स्पेसिफिकेशन्स-
डिस्प्ले – 6.53-इंच FHD+ (2340 X 1080 पिक्सल) (PPI 394) फुल स्क्रीन डिस्प्ले
प्रोसेसर – 10nm प्रोडक्शन प्रोसेस बेस्ड 2.2Ghz की स्पीड वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर
रैम – 4GB/8GB रैम स्टोरेज- 128GB
ऑपरेटिंग सिस्टम – एंड्रॉयड पाई बेस्ड ColorOS 6.0
रियर कैमरा – यहां 48MP प्राइमरी कैमरा (सोनी IMX 586) + 5MP सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. साथ ही यहां यूजर्स को क्रोमा बूस्ट, नाइटस्केप, पोट्रेट और HDR का भी सपोर्ट मिलेगा.
फ्रंट कैमरा- फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां f/2.0 अपर्चर वाला 16MP कैमरा (सोनी IMX 471) दिया गया है.
बैटरी- इसकी बैटरी 3765mAh की है और यहां VOOC 3.0 फ्लैश चार्ज का सपोर्ट दिया गया है.
कलर वेरिएंट- ग्राहक इस स्मार्टफोन को पोलर वाइट और स्पेस ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
Realme 3i के स्पेसिफिकेशन्स-
डिस्प्ले – 6.2-इंच HD+ (1520X720 पिक्सल) डिस्प्ले
प्रोसेसर – 12Nm प्रोडक्शन प्रोसेस बेस्ड 2.0Ghz की स्पीड वाला MediaTek Helio P60 प्रोसेसर
रैम – 3GB/4GB स्टोरेज- 32GB/64GB
ऑपरेटिंग सिस्टम – एंड्रॉयड पाई बेस्ड ColorOS 6.0
रियर कैमरा – इसके रियर में 13MP+2MP का कैमरा दिया गया है. साथ ही यहां PDAF फास्ट फोकसिंग का भी सपोर्ट मिलेगा.
फ्रंट कैमरा- यहां फ्रंट में 13MP AI कैमरा दिया गया है.
बैटरी- इसकी बैटरी 4230mAh की है.
कलर वेरिएंट- डायमंड ब्लैक, डायमंड ब्लू और डायमंड रेड