सोशल मीडिया पर पोस्ट के चलते मुश्किलों में पड़े उदय चोपड़ा, परिवार सहित जान से मारने की मिली धमकी

मुंबई। एक्टर उदय चोपड़ा इन दिनों सुर्खियों में नज़र आ रहे हैं। इस बार वह अपने किसी बॉलीवुड प्रोजेक्ट को लेकर नहीं बल्कि एक पोस्ट को लेकर चर्चे में हैं। फिल्मों से दूर हो चुके उदय को सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट के बाद जान से मारने की धमकी मिलने लगी है। कहा जाता है उदय हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं।
हाल ही में उन्होंने अपने फैंस के साथ एक पोस्ट शेयर किया हुआ है। इस पोस्ट में एक्टर ने एक कोट शेयर किया है जिसमें लिखा गया है- ‘काम करने वाले दो हाथ प्रार्थना में जुटे एक हजार हाथों से ज्यादा काम कर सकते हैं। हालांकि उदय का ये पोस्ट एक गहरी सोच के खास संदेश को दर्शाता है। लेकिन इस पोस्ट से कुछ धार्मिक कट्टरपंथी लोगों ने नाराजगी जताई है।
Ha! I just got threatened on instagram for having a different POV. https://t.co/phD8uO1AeH
— Uday Chopra (@udaychopra) March 25, 2018
उनके इस पोस्ट को लेकर एक यूजर भड़क गया और उसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। साथ ही उसमें लिखा था कि वह उनकी पूरी फैमिली को तबाह कर देगा। इस अभिनेता को इंस्टाग्राम पोस्ट करने पर मिली तबाह करने की धमकी इस अभिनेता को इंस्टाग्राम पोस्ट करने पर मिली तबाह करने की धमकी भी मिली है।
उदय को दी गई धमकी में लिखा गया है, ‘मैंने इसे अपनी लाइफ का मिशन बना लिया है। मैं उसकी पूरी फैमिली को खत्म कर दूंगा। पूरी तरह से तोड़ दूंगा। अपनी फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए अपना टोन बदलो। नहीं तो पर्सनली मैं तुम्हारी बहुत बेइज्जती करूंगा। तुम्हारी फैमिली जिस अमीरी के शिखर पर है उन्हें वहां से उतार दूंगा। इससे पहले कि मैं तुम्हें ये सब कुछ दिखाऊं अपनी मां को बताओ कि तुम कैसे उनको परेशान कर रहे हो और उन पर हमला कर रहे हो जो प्रे कर रहे हैं।’