बेहतरीन फीचर्स के साथ UM ने भारत में लांच किया एक नया वैरिएंट, जानें कीमत

नई दिल्ली। दिग्गज दोपहिया निर्माता कंपनी UM मोटरसाइकिल्स ने भारत में अपनी एक बाइक का एक नया वेरिएंट लांच किया है। इस बार कंपनी ने Renegade Commando Classic के कार्ब्युरेटर वेरिएंट को लॉन्च किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत में 1.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।
UM पहले से ही Renegade Commando Classic का फ्यूल-इंजेक्टेड वेरिएंट भारत में सेल कर रही है। इसकी कीमत भारत में 2.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। कार्ब्युरेटर को जोड़े जानें के अलावा इस मोटरसाइकिल में और कोई बदलाव नहीं किया गया है।
जानें बाइक के खास फीचर्स के बारे में…
Fi और नया कार्ब्युरेटर वेरिएंट दोनों ही 279.5cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन के साथ आते हैं।
Fi वेरिएंट 25.15bhp का पावर और 23Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है तो वहीं कार्ब्युरेटर वेरिएंट 23.7bhp का पावर और 23Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है।
दोनों वेरिएंट्स के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
ब्रेकिंग के लिए इस मोटरसाइकिल के फ्रंट में 280mm डिस्क और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक मिलेगा।
इस बाइक के फ्रंट और रियर में क्रमश: 16 और 15-इंच के वायर-स्पोक व्हील्स दिए गए हैं।