अब जल्द मसूरी में होगी अंडरग्राउण्ड पार्किंग

मसूरी। मालरोड पर भूमिगत पार्किग निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने विधिवत रूप से भूमि पूजन किया।
इस मौके पर मौजूद पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो आने वाले दो तीन वर्षोे में मसूरी को पहले चरण में सौ वाहनों की भूमिगत पार्किग मिल जायेगी व उसके बाद इसका विस्तार किया जायेगा व एक हजार वाहनों की पार्किेग बनाई जायेगी जिसे लोक निर्माण विभाग बनायेगा।
यह योजना महत्वकांक्षी योजना है जिससे मसूरी वासियों की बड़ी समस्या का समाधान होगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्य के लिए टीएचडीसी को भूमि परीक्षण का कार्य दिया गया है।
इस मौके पर एसडीएम स्वाति भदौरिया, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सदस्य संदीप साहनी, लोनिवि के अधिशासी अभियंता देवेद्र कुमार शाह, सहायक अभियंता रमेश असवाल, अवर अभियंता संसार सिंह, लोनिवि के भूगर्भीय अधिकारी विजय डंगवाल टीएचडीसी के महाप्रबंधक आरके विश्नोई, सतीश ढौंडियाल आदि मौजूद थे।