यूपी पुलिस को मिलेंगे 21 हजार सिपाही


श्री पण्डा ने यह भी निर्देशित किया है कि आरक्षी पद के लिए चयनित बाकि बचे 16747 अभ्यर्थियों के सत्यापन की कार्यवाही आगामी 20 जनवरी से सभी जनपदों में आरम्भ करा दी जाए। इनके प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी आगामी 28 मार्च, 2016 से शुरू करा दिया जाए।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा आरक्षी भर्ती वर्ष-2013 में कुल 38047 अभ्यर्थियों का चयन किया गया जिसमें 33495 आरक्षी पुलिस, 3407 आरक्षी पीएसी तथा 1145 फायर मैन है। आरक्षी पद के लिए चयनित कुल अभ्यर्थियों में से प्रथम चरण में 12469 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण कार्य आरम्भ कराया जा चुका है।
श्री पण्डा द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि आरक्षी पीएसी के लिए कुल चयनित 3407 अभ्यर्थियों में से बाकि बचे 3255 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण कार्य भी इसी माह 15 जनवरी से प्रारम्भ करा दिया जाए। उल्लेखनीय है कि इनमें से 152 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण शुरू किया जा चुका है।
प्रमुख सचिव गृह ने यह भी निर्देश दिए हैं कि फायर मैन के लिये चयनित सभी 1145 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण कार्य इसी माह 22 जनवरी से शुरू करा दिया जाए। श्री पण्डा ने कहा है कि सभी अभ्यर्थियों को यह भी स्पष्ट कर दिया जाये कि उनकी नियुक्तियों न्यायालय के निर्णय के अधीन रहेगी।