UP Vaccination: इन तारीखों में अध्यापक, ड्राइवर और रेहड़ी पटरी समेत कई अन्य कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन
UP में 12-13-14 अप्रैल को अध्यापकों और 15-16 अप्रैल को बस ड्राइवर, ऑटो चालकों, रिक्शा चालक, रेहड़ी पटरी वालों का टीकाकरण होगा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 12-13-14 अप्रैल को स्कूल और कॉलेज के अध्यापक जिनकी उम्र 45 साल से ज्यादा है उनको कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) की डोज लगेगी। 15-16 अप्रैल को बस ड्राइवर, ऑटो चालकों, रिक्शा और रेहड़ी पटरी वालों का टीकाकरण होगा। 17-19 अप्रैल को सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों का टीकाकरण होगा।
बैंक के और इंश्योरेंस कर्मचारियों को वैक्सीन
मुख्य सचिव ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि अब तक हम 53,66,043 लोगों को पहली डोज लगा चुके हैं। 10,61,184 लोगों को हम दूसरी डोज लगा चुके हैं। 8-9 अप्रैल को हमारे मीडियाकर्मियों को वैक्सीन की डोज लगेगी। 10 अप्रैल को बैंक के कर्मचारी और इंश्योरेंस कर्मचारियों को वैक्सीन लेगेगी।
12-13-14 अप्रैल को स्कूल और कॉलेज के अध्यापक जिनकी उम्र 45 साल से ज्यादा है उनको डोज़ लगेगी। 15-16 अप्रैल को बस ड्राइवर, ऑटो चालकों, रिक्शा और रेहड़ी पटरी वालों का टीकाकरण होगा। 17-19 अप्रैल को सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों का टीकाकरण होगा: UP अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य https://t.co/o5U2ZVICHF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2021
यूूपी मेें संक्रमण के आंकड़े
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कल तक कोरोना के 3,290 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामले 16,496 है। संक्रमण से अब तक 8,850 लोगों की मृत्यु हुई। कल प्रदेश में 1,66,110 सैंपल की जांच की गई। जिसमें 76,000 टेस्ट RT-PCR से किए गए है।
UK में नए कोविड मामले
उत्तराखंड (Uttarakhand) में पिछले 24 घंटों में 439 नए कोविड मामले सामने आए है। कोरोना संक्रमण से 176 लोगों की रिकवरी और 4 मौतें दर्ज की गई है।
कोरोना वायरस के सक्रिय मामले | 2,638
|
कोरोना संक्रमण से कुल कुल रिकवरी | 95,825 |
कोरोना वायरस से मृत्यु | 1,725 |
PM मोदी की उच्च स्तरीय बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) कोरोना वायरस (Corona virus) से संबंधित मुद्दों और वैक्सीनेशन पर एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, डॉ. विनोद पॉल सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
यह भी पढ़े: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार Corona Positive, जानें मुंबई में संक्रमण का आंकड़ा