‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के इस अभिनेता का हुआ निधन पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है.

बॉलीवुड: ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के अभिनेता नवतेज हुंडल का हुआ निधन.उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं l उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई के जोगेश्वरी में किया गया l सिंटा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर इस खबर की जानकारी दी. ट्वीट में नवतेज हुंडल को श्रद्धांजलि भी दी गई. सिंटा के ट्वीट में लिखा गया कि, “हम श्री नवतेज हुंडल के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं.भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.” इस खबर को सुनकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है.
सिंटा के ट्वीट में अभिनेता नवतेज हुंडल के अंतिम संस्कार के बारे में भी जानकारी दी . और बताया कि नवतेज हुंडल का अंतिम संस्कार मुंबई के ओशीवारा क्रिमेटोरियम, रिलीफ रोड, प्रकाश नगर द्यानेश्वरनगर जोगेश्वरी (पश्चिम) में सुबह 11 बजे हुआ.
आपको बता दें कि नवतेज हुंडल ‘खलनायक’ और ‘तेरे मेरे सपने’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. उनकी बेटी अवंतिका हुंडल भी एक अभिनेत्री है. वह स्टार प्लस के सितारे करण पटेल और दिव्यंका त्रिपाठी के टीवी शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ में मिहिका का रोल निभाती है.