उर्वशी रौतेला ने ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ का पहला शूटिंग शेड्यूल किया पूरा

मुंबई: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ के शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया (social media) पर फोटो शेयर की।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, ‘शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा, इंस्पेक्टर अविनाश की सेट पर पहले शेड्यूल का आखिरी दिन। जब मुझे ये रोल मिला तो मैं बहुत एक्साइटेड हुई और इसे करने के लिए मैने बहुत होमवर्क किया। मैं इस टीम को मिस करुगी।’
गौरतलब है कि नीरज पाठक द्वारा निर्देशित सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अपराध के खिलाफ पुलिस अधिकारी अविनाश मिश्रा और उनके युद्ध की सच्ची कहानी पर आधारित है। इंस्पेक्टर अविनाश को रणदीप हुड्डा द्वारा चित्रित किया जाएगा, जबकि उर्वशी रणदीप की पत्नी पूनम मिश्रा की भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने 12 आरोपियों की तस्वीर की जारी, लाठी डंडो में दिखे लोग
यह भी पढ़ें: अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘अनेक’ से आयुष्मान खुराना फर्स्ट लुक हुआ रिलीज