‘सनम रे’ के इस गाने में उर्वशी रौतेला ने बोल्डनेस की सारे हदें पार कर दीं : देखें वीडियो

फिल्म ‘सनम रे’ का गाना ‘हुआ है आज पहली बार’ में उर्वशी रौतेला और उनके सह अभिनेता पुलकित शर्मा रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। मॉडल से अभिनेत्री बनीं उर्वशी ने 2015 में Miss Diva का खिताब अपने नाम किया। इसी साल उन्होंने भारत की ओर से मिस यूनिवर्स खिताब में भी हिस्सा लिया। पुलकित और उर्वशी पर फिल्माए इस गाने में उर्वशी जहां गुलाबी रंग की बिकनी पहने बोल्ड और ब्यूटीफुल लग रही हैं तो वही दूसरी ओर हमेशा की तरह पुलकित स्लीवलेस शर्ट पहले अपने मसल्स की नुमाइश करते दिख रहे हैं।
देखें वीडियो-