Honey Singh के साथ Urvashi का डांस वीडियो वायरल, एक्ट्रेस हुई oopsss मूमेंट की शिकार
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। वे अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा होने के साथ-साथ कई वेब सीरीज का भी हिस्सा बन चुकी हैं।

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। वे अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा होने के साथ-साथ कई वेब सीरीज का भी हिस्सा बन चुकी हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस हमें हाल ही में ‘एक लड़की भीगी भागी सी’ वीडियो में नजर आईं थी।
अपने स्टाइलिश अंदाज और डांस के लिए जानी जाने वाली उर्वशी रौतेला ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह सिंगर हनी सिंह के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का यह डांस वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। जिसपर फैंस खूब रियएक्शन दे रहें है। इस वीडियो की सबसे मजेदार बात ये हैं की वीडियो में एक्ट्रेस उर्वशी रतौला सिंगर हनी सिंह के गाने स्ट्रिप डांस करते दिख रही हैं।
Urvashi हुई Wardrobe mallfunction की शिकार
तभी डांस करते करते उर्वशी रतौला इतने जोश में आ जाती है की वह पब्लिक के बीच में अपना जैकेट निकाल कर फेंक देती है। जैकेट फेंकते समय एक्ट्रेस वार्डरॉब मॉलफंक्शन (Wardrobe mallfunction) यानी ooppss मूमेंट के चपेंट में आ गई। जैकेच के साथ साथ उनका टॉप भी घसक गया जिसे वह तुरन्त ठीक करती है और फिर डांस में मस्त हो जाती है। एक्ट्रेस के इस हरकत को दख कर हनी सिंह ने कहा अब मैं क्या फेंकू? इन दिनें सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल होगी। उर्वशी रौतेला ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है।
यह भी पढ़े
- अभिनेता व गायक Ali Zafar पर लगा यौन उत्पीड़न आरोप हुआ खारिज, जाने पूरा मामला
- Zomato के Delivery Boy के सपोर्ट में उतरीं Parineeti Chopra, कहा “Find the Truth”
‘मेरा पहला अब तक का सबसे सेक्सी स्ट्रिपटीज , लेजंडरी यो यो हनी सिंह ने हमारे आइकॉनिक गाने लव डोज से स्टेज पर आग लगा दी। लव डोज का पार्ट 2 आनेवाला है।’ उर्वशी रौतेला ने इस वीडियो के जरिए हनी सिंह के फेमस गाने ‘लव डोज’ के पार्ट 2 के बारे में जानकारी दी है।