अमेरिका ने अर्मेनिया-अजरबैजान से संघर्ष विराम का पालन करने की अपील की
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, "विदेश मंत्री पोम्पियो ने अर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पशियान और अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से अलग-अलग बातचीत की."

वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियों ने मंगलवार को अजरबैजान और अर्मेनिया के प्रमुख नेताओं से नागोर्नो-करबाख क्षेत्र को लेकर संघर्ष विराम का पालन करने की अपील की.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, “विदेश मंत्री पोम्पियो ने अर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पशियान और अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से अलग-अलग बातचीत की.”
उन्होंने कहा कि श्री पोम्पियों ने दोनों नेताओं से संघर्ष विराम के वायदा के पालन करने की अपील की और जोर देकर कहा कि नागोर्नो-करबाख क्षेत्र में जारी संघर्ष का कूटनीतिक समाधान होना चाहिए और इस संघर्ष का कोई सैन्य समाधान नहीं है.
यह भी पढ़े: वैश्विक महामारी कोविड-19 की चपेट में झारखंड, संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार