अमेरिकी सांसद ने चीनी जासूस के साथ खुफिया जानकारी साझा करने के आरोपों से किया इनकार
स्वालवेल ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए कहा, “ मैं जानता हूं कि मैंने उसके साथ संवेदनशील जानकारी साझा नहीं की है। केवल उन्हीं लोगों ने जानकारी साझा की है जिन्होंने यह सूचना दी है।”

वाशिंगटन: कैलिफोर्निया से डेमोक्रेटिक पार्टी के अमेरिकी सांसद एरिक स्वालवेल ने चीनी जासूस के साथ खुफिया जानकारी साझा करने के आरोपों से इनकार किया है।
एक चर्चित वेबसाइट के मुताबिक करीब एक वर्ष की जांच के बाद यह पता चला था कि क्रिस्टीन फांग नामक एक महिला उत्तरी कैलिफोर्निया के खाड़ी क्षेत्र में उभरते हुए राजनेताओं को निशाना बनाकर हमला करने की योजना बना रही थी। फांग सैन फ्रांसिस्को और सिलिकॉन वैली के नेताओं को भी निशाना बनाकर हमले करने की योजना बना रही थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक फांग का प्रमुख निशाना एरिक स्वालवेल था और वह उनके नाम पर फंड भी एकत्र कर रही थी।
स्वालवेल ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए कहा, “ मैं जानता हूं कि मैंने उसके साथ संवेदनशील जानकारी साझा नहीं की है। केवल उन्हीं लोगों ने जानकारी साझा की है जिन्होंने यह सूचना दी है।”
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है कि अमेरिकी सांसद की जासूसी करने के आरोप में किसी चीनी नागरिक को हिरासत में लिया गया है। इससे पहले वर्ष 2018 में भी करीब 20 वर्षों तक अमेरिकी सीनेट सदस्य डायना फिनस्टीन के ड्राइवर को चीनी जासूस पाया गया था।
ये भी पढ़ें: चौथे मैच में भी नहीं खुला कोलकाता जाएंट एससी ईस्ट बंगाल का खाता