अमेरिकी दवा कंपनी फिजर का दावा, उसकी कोविड-19 वैक्सीन 95 प्रतिशत कारगर
अमेरिकी दवा कंपनी फिजर की कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के परिणामों का विश्लेषण करने से पता चला है कि यह वैक्सीन कोविड-19 के खिलाफ 95 प्रतिशत तक कारगर है।

वाशिंगटन: अमेरिकी दवा कंपनी फिजर की कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के परिणामों का विश्लेषण करने से पता चला है कि यह वैक्सीन कोविड-19 के खिलाफ 95 प्रतिशत तक कारगर है। कंपनी ने बुधवार को एक प्रेस वक्तव्य जारी कर इस बात का दावा किया।
ये भी पढ़े : आजम खां की बहन कैसे हकदार है सरकारी आवास लेने की: उच्च न्यायालय
जर्मनी की कंपनी बायोएनटेक के साथ मिलकर कोरोना की वैक्सीन विकसित करने वाली फिजर ने इससे पहले एक वक्तव्य में कहा था कि उसकी वैक्सीन 90 प्रतिशत तक कारगर है। कंपनी का दावा है कि उसकी कोरोना वैक्सीन सभी आयु वर्ग, लिंग और नस्ल के लोगों पर समान रूप से प्रभावी है। कंपनी ने कहा कि 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों पर कोरोना वैक्सीन 94 प्रतिशत से अधिक कारगर पाई गयी।