अमेरिका ने चीनी उत्पादों से अस्थाई तौर पर हटाया शुल्क

वाशिंगटन। अमेरिकी वित्त मंत्री स्टीवन नुचिन का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच हुए समझौते के बाद चीनी उत्पादों से अस्थाई रूप से शुल्क हटा दिया गया है। यह कदम द्विपक्षीय व्यापार घाटा कम करने के लिए उठाया गया है।
नुचिन ने रविवार को शो में साक्षात्कार के दौरान कहा, “हम व्यापार युद्ध को रोकना चाहते हैं। फिलहाल, हमारे बीच उत्पादों पर लगाए गए आयात शुल्क को रोकने पर सहमति बनी है।”
हाल के कुछ सप्ताह में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 150 अरब डॉलर के चीनी उत्पादों पर शुल्क लगाने की धमकी दी थी। वाशिंगटन में दोनों देशों के बीच दो दिन तक चली वार्ता में अमेरिका और चीन ने शनिवार को एक समझौते का ऐला किया, जिसके तहत चीन ने अमेरिकी सामानों को खरीदने पर सहमति जताई।