उत्तर प्रदेश एक बेकाबू बस पुलिया से टकराई,जिसमे दो की मौत,करीब 25 घायल

नई दिल्ली: दिल्ली से सवारी भर कर बहराइच जा रही अचानक चालक को आ गयी झपकी जिससे बस अनियंत्रित होकर एक पुलिया से टकरा गई। जिससे बस का अगला हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस के आगे की सीट पर बैठे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब पच्चीस लोग घायल हो गये।
वहीं अशगर (60) निवासी मेरठ, नेहा (4) पुत्री हरिश्चंद्र निवासी बहराइच, संतराम (26), निवासी निघासन जनपद लखीमपुर खीरी, केसरी प्रसाद (28) निवासी बहराइच, उमेरा (2) पुत्री बाबू निवासी बहराइच, मीना (30) पत्नी बाबू निवासी बहराइच, रीना (14) पुत्री बाबू निवासी बहराइच, अजय मिश्रा (30) निवासी बहराइच, अनीता (28) पत्नी अजय मिश्रा निवासी बहराइच, अमन (30) पुत्र अंबिका प्रसाद, निवासी बहराइच सहित करीब पच्चीस लोग घायल हो गए।
हादसा होते ही वहां चीख-पुकार मच गई और शोर सुनकर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर राहत कार्य शुरू कराया सभी घायलों को खुटार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया जहां डॉक्टरों ने अशगर, उमेरा, मीना, रीना, एवं अमन की हालत गंभीर बताई जा रही उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।