देश में उत्तर प्रदेश सबसे तेज राज्य

गोरखपुर। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया है कि देश में उत्तर प्रदेश सबसे तेज राज्य है। 661 करोड़ की विकास योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में उन्होंने यह दावा किया। उन्होंने कहा कि यूपी देश का पहला ऐसा राज्य है जिसमें विकास की दर केंद्र सरकार से भी तेज है।
सीएम अखिलेश यादव ने गोरखपुर में साईकिल, लैपटाप और विभिन्न योजनाओं का चेक बांटा। उन्होंने जनता के सामने यूपी के विकास के माडल की प्रशंसा की और कहा कि यूपी अन्य राज्यों से तेज है। उन्होंने गोरखपुर में एम्स और बिजली की सौगात देने की बात की और कहा कि प्रदेश के सभी मंडलों में डेयरी संयंत्र का काम तेज चल रहा है। बगैर किसी भेदभाव के सभी मंडलों को सौ- सौ करोड़ रूपये इस मद में दिये गये।
सीएम से मिलीं मेयर
नगर के विकास का खाके को लेकर मेयर डा. सत्या पांडेय ने सीएम अखिलेश से मुलाकात की। उन्होंने गोरखपुर को स्मार्ट सिटी के तर्ज पर विकसित करने का प्रस्ताव सीएम के सामने पेश किया और सरकार से सहयोग की मांग की। सीएम ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।